वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगडा में अध्यापकों के रिक्त पदों के चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय
शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल भूपराम वर्मा प्रधान ग्राम पंचायत कल्याण संघ के नेतृत्व में निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल भूपराम वर्मा प्रधान ग्राम पंचायत कल्याण संघ के नेतृत्व में निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत शर्मा और निर्देशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली से उनके कार्यालय में मिला। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरोगड़ा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेमराज भंडारी भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा में गत वर्षो से विभिन्न रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया। ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।
प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही रिक्त पद को भरने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा पारित प्रस्ताव के माध्यम से आग्रह किया है कि जनहित में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश जारी करने की कृपा करें। ताकि शिक्षण संस्था में पढ़ने वाले गरीब बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके। स्कूल प्रबंधन समिति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा के अध्यक्ष खेमराज भंडारी का कहना है कि वर्तमान में शिक्षण संस्था में नौ पद रिक्त चल रहे हैं।
जिसमें क्रमशः पीजीटी कंप्यूटर साइंस, प्रवक्ता इकोनॉमिक्स, डीपीई, टीजीटी(NM.) टीजीटी(Med.), पीईटी, वरिष्ठ सहायक,लिपिक वह सेवादार कम चौकीदार का एक पद रिक्त है। बता दें कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी से शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट, छात्रों के लिए सीखने में कठिनाई, और शिक्षकों के तनाव में वृद्धि होती है, जिससे शिक्षा प्रनाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
What's Your Reaction?






