सुख की सरकार हुई अब दुख की सरकार, ख़जाना खाली, जनता परेशान : इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लख़नपाल ने हिमाचल सरकार पर पुरानी योजनाओं को पूरा न कर नई - नई योजनाओं को चलाने पर कसा तंज

Apr 18, 2024 - 20:59
 0  333
सुख की सरकार हुई अब दुख की सरकार, ख़जाना खाली, जनता परेशान : इंद्र दत्त लखनपाल

अनिल कपलेश। बड़सर

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लख़नपाल ने हिमाचल सरकार पर पुरानी योजनाओं को पूरा न कर नई - नई योजनाओं को चलाने पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अपने गृह जिला में ना तो विधवा पेंशन आ रही है ना वृद्धा पेंशन आ रही है , ना तो विकलांग पेंशन आ रही है, और यहां तक की जो बच्चे कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें भी कौशल भत्ता व बेरोजगारी भत्ता 3, 4 महीनों से नहींं डाला जा रहा है।  

यहां तक कि हिम केयर और आयुष्मान का 300 करोड़ की देय राशि भी नहीं डाली जा रही है जिससे गरीब पुरानी योजनाओं को पूरा न होते बहुत परेशान हैं। मुख़्यमंत्री 1500 देने की बात कर रहे हैं लेकिन इनसे पुरानी योजनाएं ही ढंग से नहीं चलाई जा रही हैं तो नई योजनाएं कहां से चलाएंगे। आज यह हाल हैं कि प्रदेश की सभी ट्रेजरीयां ओवर ड्राफ्ट चल रही हैं। इस हिसाब से यज लोगों के लिए सुख नहींं दुख की सरकार है और आगे ये लगता है कि ये दुख बढ़ता ही जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0