हवाई अड्डा विस्तारीकरण प्रभावित समाज कल्याण कमेटी की बैठक इच्छी में हुई संपन्न
गग्गल हवाई अड्डा विस्तारीकरण प्रभावित समाज कल्याण कमेटी की बैठक अध्यक्ष रजनीश मोंगरा की अध्यक्षता में इच्छी में संपन्न हुई ।

सुमन महाशा । कांगड़ा
गग्गल हवाई अड्डा विस्तारीकरण प्रभावित समाज कल्याण कमेटी की बैठक अध्यक्ष रजनीश मोंगरा की अध्यक्षता में इच्छी में संपन्न हुई । बैठक में कमेटी के महासचिव हंसराज चौधरी ने बताया की कमेटी प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन करेगी की सरकार पहले केंद्र के भारतीय विमान पतन प्राधिकरण के द्वारा 9 नवंबर 2023 को दी गई रिपोर्ट के अनुसार उक्त प्राधिकरण के पास लगभग 25000 करोड़ रुपए जमा करवाने की व्यवस्था करें ताकि उक्त प्राधिकरण डीकेजी भारत को उक्त अड्डा के निर्माण की स्वीकृति हेतु आवेदन कर सकें। वास्तविक में हिमाचल प्रदेश टूरिज्म विभाग के उच्च अधिकारी जैसे सचिव निर्देशक इत्यादि जिला प्रशासन माननीय मुख्यमंत्री को वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं करवा रहे हैं ।
What's Your Reaction?






