पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की संगठनात्मक ताकत सुख की सरकार के लिए बनेगी चुनौती

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मशोबरा के आम चुनाव गंगाराम शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भटाकुफर के सभागार में संपन्न हुए।

Mar 31, 2025 - 10:08
 0  1.2k
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की संगठनात्मक ताकत सुख की सरकार के लिए बनेगी चुनौती

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मशोबरा के आम चुनाव गंगाराम शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भटाकुफर के सभागार में संपन्न हुए। इस अवसर पर मदन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभागार में उपस्थित वरिष्ठ पेंशनरों में क्रमशः नारायण सिंह वर्मा, रूप सिंह वर्मा, शोकिया राम, सेवक राम वर्मा, जीतराम वर्मा,राजकुमारी गुपता, नेकराम वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, किशन दत्त को सम्मानित किया गया।

मशोबरा खंड की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर रतन वर्मा, मेला राम शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लायक राम शर्मा महासचिव, मदन ठाकुर कोषाध्यक्ष, बालकृष्ण वर्मा महालेखाकार, नेकराम शर्मा मुख्य सलाहकार के पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए। नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शिमला शहरी के अध्यक्ष मदन शर्मा ने पद और गोपनीयता की शफत दिलाई। इस अवसर पर मशोबरा ब्लॉक के अध्यक्ष रतन वर्मा वह महासचिव लायक राम शर्मा ने भविष्य की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा पिछली कार्यकारिणी से आगे भी सहयोग देने का आग्रह किया।

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशंस के नवनियुक्त अध्यक्ष रतन वर्मा व महासचिव लायक राम शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के मध्य सेवानिवृत्ति हुए पेंशनरों को रिवाइज वित्तीय लाभ लिव इन कैशमेंट, ग्रेच्युटी, काॅम्यूटेशन व DA एरियर शीघ्र दिया जाए।हिमाचल प्रदेश सचिवालय  पेंशनर वेलफेयर संगठन के महासचिव भूपराम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यदि माननीय सदन में  अपने विकास के लिए एकजुट हो सकते हैं तो हम पेंशनर्स व कर्मचारी क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि पेंशनर्स एसोसिएशन पिछले दो सालों से अपने हकों की लड़ाई जारी रखे हुए है।

मगर सरकार पेंशनरों से सौतेला व्यवहार करती आ रही है। वर्मा का कहना था कि शिमला जिला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव के साथ-साथ, हिमाचल प्रदेश में पेंशनर्स वेलफेयर संगठन की JCA का भी शीघ्र गठन कर दिया जाएगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0