प्रधानाचार्य ने बांटी मुफ्त में वर्दियां तथा ट्रैक सूट, सभी ने की प्रशंसा

प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद पोसवाल ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के निर्धन बच्चों को निशुल्क वर्दियां और ट्रैक सूट बांटे।

Jun 20, 2024 - 21:59
Jun 20, 2024 - 22:08
 0  234
प्रधानाचार्य ने बांटी मुफ्त में वर्दियां तथा ट्रैक सूट, सभी ने की प्रशंसा

रूहानी नरयाल। नादौन 

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन में प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद पोसवाल ने विद्यालय के निर्धन बच्चों को निशुल्क स्कूल की वर्दियां बांटी तथा साथ ही इन बच्चों को निशुल्क ट्रैक सूट भी प्रदान किए गए। लाभान्वित होने वाले बच्चों में लवली, शिवम, सुनील, कैलाश , आरव, सुजल, इमौंन, सूरज, प्रिंस, करण, राजीव, विष्णु आदि रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बाकी बच्चों से भी आग्रह किया कि अगर उनको पढ़ाई से संबंधित किसी वस्तु की जरूरत हो तो वे बिना संकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। प्रधानाचार्य के इस कदम की स्कूल प्रबंधन समिति ने प्रशंसा की है तथा औरों से भी आग्रह किया कि वे भी बच्चों की उन्नति के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0