बिजली कटौती की हो रही समस्या का जल्द निकलेगा समाधान

नादौन में बिजली कटौती की समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष शम्मी सोनी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

Jun 6, 2024 - 21:53
 0  126
बिजली कटौती की हो रही समस्या का जल्द निकलेगा समाधान

रूहानी नरयाल। नादौन

इस कड़कती गर्मी में नादौन में गत चार दिनों से दिन और रात के समय लगातार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष शम्मी सोनी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर पंचायत कार्यालय परिसर नादौन में आयोजित इस बैठक में दोनों अभियंता, अधिशाषी अनिल चौधरी तथा सहायक अक्षय कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे। शम्मी सोनी ने विद्युत आपूर्ति के बार-बार जाने का मामला अधिकारियों के समक्ष उठाया। जिसमें उन्होंने भीषण गर्मी के बीच बिजली न होने के कारण लोगों व दुकानदारों को आ रही परेशानियों से उन्हें अवगत करवाया। सोनी ने आग्रह किया कि इस समस्या का विभाग द्वारा स्थाई समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए क्यूंकि लोगों को बहुत सी घरेलु समस्याएं आ सकती हैं जैसे पानी की समस्या, रौशनी की कमी। इसके अलावा स्वास्थ्य और शैक्षणिक समस्याएँ भी आ सकती हैं। दुकानदारों को भी व्यापार में हानि हो सकती है। बैठक में अधिशासी अभियंता अनिल चौधरी ने बताया कि यहां लगे ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड चल रहा है जिसके कारण समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए  क्षमता को बढ़ाने हेतु ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने की अत्यंत आवश्यकता है वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र भर में फील्ड स्टाफ की भी कमी चल रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत तथा विद्युत विभाग मिलकर इस समस्या के समाधान हेतु उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे तथा जनहित में समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखू से भी आग्रह किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभाग के शहर में स्तिथ शिकायत कक्ष के बाहर विद्युत कर्मियों के मोबाइल नंबर लिखे जाएंगे ताकि सुबह 9 से लेकर शाम के 9 बजे तक उपभोक्ता अपनी समस्या के बारे में मोबाइल पर उन्हें अवगत करवा सके। क्योंकि यह कर्मी अधिकतर फील्ड में काम कर रहे होते हैं जिसके कारण शिकायत कक्ष में फोन उठाने वाला कोई नहीं होता है। बैठक के दौरान नगर पंचायत सचिव रमन शर्मा कुलदीप कुमार, किशोरी लाल, अंशुल सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। शम्मी सोनी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही इसका समाधान करवाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0