शिक्षा विभाग में पदोन्नति का रास्ता साफ, शीघ्र लिया जाएगा निर्णय
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर शीघ्र निर्णय लिया जाने वाला है।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर शीघ्र निर्णय लिया जाने वाला है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देशों के उपरांत सचिवालयों में अधिकारियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। पदोन्नति की राह ताक रहे शिक्षकों की सूचियां बननी शुरू हो गई है।
उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा मंत्री की उच्च अधिकारियों के साथ आज की महत्वपूर्ण बैठक में फैसला ले लिया जाएगा। बता दें कि पिछली काफी समय से प्रधानाचार्य से उप शिक्षा निदेशक, प्रवक्ता से प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक के पदोन्नति की प्रक्रिया लटकी हुई थी।
What's Your Reaction?






