फैक्ट्री में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
कांगड़ा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि यह दिन में फेरीवालों के रूप में घूमते थे और रात में फैक्ट्रियों में वारदातों को अंजाम देते थे। 10 नवंबर की रात को उज्जैन सेवकरन की बंद पड़ी फैक्ट्री से लाखों रुपये की सामग्री चोरी करने वाले 29 साल के मास्टरमाइंड दीपक कुमार , 22 साल के मोहन बहादुर और 37 साल के स्क्रैप डीलर बाबू इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया और मामले की गहन पूछताछ जारी रखी है।
What's Your Reaction?






