ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने युवाओं को नशे से दूर रहने का किया आह्वान
ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने ड्रग्स फ्री हिमाचल विजन के साथ स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शाडिल की उपस्थिति में युवाओं को प्रेरित किया

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने ड्रग्स फ्री हिमाचल विजन के साथ स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शाडिल की उपस्थिति में युवाओं को प्रेरित किया कि वह नशे के पदार्थ से दूर रहें तथा इससे जुड़े किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में तुरंत प्रशासन एवं अभिभावकों के साथ जानकारी सांझा करें।
उनका कहना था कि मैंने ठियोग -कुमारसैन एवं समुचे प्रदेश से ड्रग्स के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ने का विधानसभा में संकल्प लिया है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शाडिल ने युवा विधायक को आश्वासन दिया की इस मुहिम को अमल में लाने के लिए सरकार की तरफ से आपको हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
What's Your Reaction?






