भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क: अशोक हिमाचली
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर पंडित अशोक हिमाचली ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भाजपा की करनी और कथनी में दिन-रात का अंतर है।

सुमन महाशा । कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर पंडित अशोक हिमाचली ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भाजपा की करनी और कथनी में दिन-रात का अंतर है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता के घर द्वार पहुंचकर 10 गारंटियों में जो तीन गारंटियां प्रमुखता से पूरी की हैं वह हमारा चुनावी मुद्दा होगा।
उन्होंने बताया कि लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों विधायकों की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस शानदार जीत दर्ज करेगी।
उन्होंर कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया है कि 1500 रूपए की पेंशन के लिए महिलाएं तहसील वेलफेयर ऑफिस में जाकर फॉर्म जमा कर सकती हैं। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना सुख की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता है। हिमाचल प्रदेश सुखाश्रय योजना दने वाला देश का कानूनी पहला राज्य बना है।
उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं सरकार ही उनकी माता और पिता है और सारा पढ़ाई का खर्च, रहने सहने का ,घूमने फिरने का, पॉकेट खर्च सरकार ही करेगी । OPS का जो वायदा कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है यह उन 10 ग्रांटिया में से है।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद जो गारंटियां बची हैं वह धरातल पर उतार दी जाएंगी।
What's Your Reaction?






