लवणेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनभर रही श्रद्धालुओं की भीड़
नादौन शहर के प्रसिद्ध एवं पौराणिक शिव मंदिर लवणेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनभर भीड़ रही। शुक्रवार सुबह से ही पूजा करने उमड़े भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन शहर के प्रसिद्ध एवं पौराणिक शिव मंदिर लवणेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनभर भीड़ रही। शुक्रवार सुबह से ही पूजा करने उमड़े भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसके बाद दिनभर यही क्रम चलता रहा। सैकड़ो लोगों ने मंदिर में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। इस शिव मंदिर पर लोगों की गहरी आस्था है। यहां स्थित शिवलिंग की ऊंचाई करीब 5 फीट है। लोगों की आस्था है की शिवलिंग की ऊंचाई बढ़ती है। मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष शर्मा ने बताया कि आगामी इस 17 मार्च रविवार को शिवरात्रि का भंडारा मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
What's Your Reaction?






