मंडी के बालीचौकी में पुराने पुलिस चौकी भवन से लेकर जीरो चौक- बस स्टैंड स्ट्रेच होगा ‘नो पार्किंग जोन’

मंडी जिला के उपमंडल बालीचौकी के बाजार में पुराने पुलिस चौकी भवन से जीरो चौक व बस स्टैंड तक के स्ट्रेच को ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित किया गया है।

Oct 30, 2023 - 18:03
 0  306
मंडी के बालीचौकी में पुराने पुलिस चौकी भवन से लेकर जीरो चौक- बस स्टैंड स्ट्रेच होगा ‘नो पार्किंग जोन’

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मंडी जिला के उपमंडल बालीचौकी के बाजार में पुराने पुलिस चौकी भवन से जीरो चौक व बस स्टैंड तक के स्ट्रेच को ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित किया गया है। वहां सड़क पर लगने वाले लंबे जाम से राहत दिलाने, यातायात का सुगम प्रवाह सुनिश्चित बनाने और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है।
मंडी के जिला दंडाधिकारी अरिंदम चौधरी ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 117 के तहत प्रारूप अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक बालीचौकी में पुराना पुलिस चौकी भवन से जीरो चौक व बस स्टैंड तक का स्ट्रेच ‘नो पार्किंग जोन’ रहेगा। इस यातायात व्यवस्था को लेकर यदि लोगों की कोई आपत्ति हो तो वे अगले एक माह के भीतर अपनी आपत्ति लिखित रूप से उपायुक्त कार्यालय मंडी में दे सकते हैं। इस अवधि में प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद अधिसूचना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0