थ्रेड्स ने रैंकिंग में एक्स को पछाड़ा
मेटा ने पिछले साल Threads एप को लॉन्च किया था। Threads की लॉन्चिंग एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट X की टक्कर में हुई थी।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मेटा ने पिछले साल Threads एप को लॉन्च किया था। Threads की लॉन्चिंग एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट X की टक्कर में हुई थी। लॉन्चिंग के पहले पांच दिनों में Threads ने 100 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया था, हालांकि शुरुआती लोकप्रियता के बाद Threads को लोगों ने एक कोने में छोड़ दिया। आज हालत यह है कि लोगों के फोन में Threads एप इंस्टॉल तो है लेकिन बहुत ही कम लोग इसे रेगुलर यूज कर रहे हैं। टॉप डाउनलोडिंग एप की लिस्ट में Threads एप स्टोर पर चौथे नंबर पर था। डाउनलोडिंग के मामले में Threads की ओवरऑल रैंकिंग 6 थी। ऐसे में Threads ने डाउनलोडिंग के मामले में एक्स को पीछे छोड़ दिया है।
What's Your Reaction?






