कोटला बेहड में तीन दिन का हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम किया आयोजित

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय कोटला बेहड में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिन का *हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम* आयोजित किया गया।

Sep 14, 2024 - 19:28
 0  288
कोटला बेहड में तीन दिन का हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम किया आयोजित

मीना शर्मा। कोटला

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय कोटला बेहड में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिन का *हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम* आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कोटला बेहड़ कॉलेज की प्राचार्या डॉ विजय शर्मा ने किया। जिसमें पहले दिन 12 सितम्बर को निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई इस प्रतियोगिता में बी.काॅम. प्रथम वर्ष की *रिया* पहले स्थान पर, बी.काॅम. प्रथम वर्ष की *नैनसी* दूसरे स्थान और बी.ए. तृतीय वर्ष की *अंशुका* तीसरे स्थान पर रही।

और दूसरे दिन 13 सितंबर को पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई, नारा लेखन प्रतियोगिता में बी.कॉम. तृतीय वर्ष की *साक्षी* पहले स्थान, बी.ए. तृतीय वर्ष का *सहिल सरोय* दूसरे स्थान पर और बी.काॅम तृतीय वर्ष की *स्नेहा* तीसरे स्थान पर रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में बी.काॅम. तृतीय वर्ष की *मीना* पहले स्थान, बी.कॉम. तृतीय वर्ष की *अकांक्षा* दूसरे स्थान पर और बी.ए. प्रथम वर्ष की *पलक* तीसरे स्थान पर रही।

और 14 सितंबर को भाषण तथा कविता प्रतियोगिता करवाई गई, भाषण प्रतियोगिता मे केवल बी.ए. द्वितीय वर्ष की *प्रशंसा* पहले स्थान पर रही। और कविता गायन प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष का *हरमन* पहले स्थान पर, बी.कॉम द्वितीय वर्ष की *प्रिया* दूसरे स्थान पर रही और तृतीय वर्ष की *अनुष्का* तीसरे स्थान पर रही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अर्थशाश्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक हेम राज ठाकुर, इंग्लिश विभाग के सहायक प्राध्यापक पंकज जगयान, राजनीति विभाग के सहायक प्राध्यापक राकेश तोमर और इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार और वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक आदित्य कुमार भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0