शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत बाग में नव निर्मित तीन सड़के जनता को समर्पित
शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत बाग में नवनिर्मित तीन सड़के क्रमशः बठोरा से पनेवट लगभग 4 किलोमीटर, डीजीबीआर सड़क से बड़ौटा लगभग 1 किलोमीटर व बाग से क्यालु लगभग 10 किलोमीटर सड़क में हिमाचल पथ परिवहन निगम

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत बाग में नवनिर्मित तीन सड़के क्रमशः बठोरा से पनेवट लगभग 4 किलोमीटर, डीजीबीआर सड़क से बड़ौटा लगभग 1 किलोमीटर व बाग से क्यालु लगभग 10 किलोमीटर सड़क में हिमाचल पथ परिवहन निगम की 37 सीटर बस को चलाकर सफल ट्रायल किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग व हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी व अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।दूरदराज क्षेत्र क्यालु में बस पहुंचने पर स्थानीय लोग काफी प्रसन्नचित नजर आए।
ग्राम पंचायत बाग वह ग्राम पंचायत धरोगडा के प्रतिनिधियों व आम जनमानस ने शिमला ग्रामीण के विधायक व हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया। क्योंकि युवा मंत्री के अथक प्रयासों से ही यह तीनों सडके बनकर क्षेत्र के हजारों लोगों को समर्पित हो सकी है। विशेष बात देखने को यह रही कि इस अवसर पर स्थानीय लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी इकट्ठे नजर आए।यातायात सुबीधा सुचारू रूप से मिलने पर जहां क्षेत्र के बागवानों वह किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सकेगी वही ठियोग, कुमार सेन, सागरी और शिमला ग्रामीण के हजारों लोगों को अपने कुलेष्ट देवता पन्दोई के मंदिर तक जाने में लगभग 20 किलोमीटर का सफर भी कम हो सकेगा।
What's Your Reaction?






