टीएमसी के प्री. व मेडिकल अधीक्षक से मिला धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट का प्रतिनिधि मंडल
धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मिलाप शर्मा व मेडिकल अधीक्षक डॉ अशोक वर्मा से मिला।

सुमन महाशा। कांगड़ा
धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मिलाप शर्मा व मेडिकल अधीक्षक डॉ अशोक वर्मा से मिला। जिसमें ट्रस्ट के संस्थापक अजय सहगल, प्रधान बालकृष्ण धीमान, कोषाधयक्ष नवीन धीमान व मनीष वर्मा ने प्रधानाचार्य डॉक्टर मिलाप शर्मा व डॉक्टर अशोक वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर औपचारिक भेंट वार्ता की। ट्रस्ट के संस्थापक अजय सहगल ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को आश्वासन दिया कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करने बारे में जो भी यथासंभव सहायता होगी वह ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाएगी। अध्यक्ष बालकृष्ण धीमान ने बताया कि जल्द ही सांयकालीन लंगर सेवा जो कि सप्ताह में तीन दिन चल रही है उसे दैनिक स्तर पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा एक एंबुलेंस चलाई जा रही है जिसे बढ़ाकर दो तक ले जाया जाएगा।
What's Your Reaction?






