आज टकरा रहे हैं पाकिस्तान - दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला 

विश्व कप का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Oct 27, 2023 - 14:29
 0  243
आज टकरा रहे हैं पाकिस्तान - दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

विश्व कप का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। विश्व कप में पाकिस्तान टीम  पांच में से दो मैच जीतकर छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका पांच में चार मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बाबर ने बताया कि टीम में दो बदलाव हुए हैं। दाएं हाथ के स्पिनर उसामा मीर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज और तेज गेंदबाज हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है। हसन अली बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम ने तीन बदलाव किए हैं। रीजा हेंड्रिक्स, लिजार्ड विलियम्स और कगिसो रबाजा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा, स्पिनर तबरेज शम्सी और तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की वापसी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0