कलूर-कोहला-बिलकलेश्वर महादेव सड़क पर यातायात 7 अप्रैल तक बंद 

नादौन क्षेत्र में  सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू ढंग से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 7 अप्रैल तक बंद किया गया है।  कलूर, कोहला, अमतर, बिलकलेश्वर महादेव सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य तेजी से पूरा करवाया जा रहा है।

Mar 11, 2024 - 21:44
 0  216
कलूर-कोहला-बिलकलेश्वर महादेव सड़क पर यातायात 7 अप्रैल तक बंद 

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन क्षेत्र में  सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू ढंग से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 7 अप्रैल तक बंद किया गया है।  कलूर, कोहला, अमतर, बिलकलेश्वर महादेव सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य तेजी से पूरा करवाया जा रहा है। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि पहले इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 9 मार्च तक बंद की गई थी, लेकिन अब यह प्रतिबंध 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक गुरुद्वारा गेट से मिन्हास चौक और ओल्ड एसडीएम आफिस से आवाजाही कर सकते हैं। इसके अलावा कलूर कोहला से नादौन अस्पताल और ओल्ड एसडीएम आफिस से भी आवाजाही की जा सकती है। जिलाधीश ने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की भी अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0