हमीरपुर के लम्बलू में हुआ दर्दनाक हादसा, चालक की गई जान

हमीरपुर के लम्बलू मे एक दर्दनाक हादसे मे ट्रक चालक की मौत हो गई है जबकि परिचलक सुरक्षित बताया जा रहा है।

Sep 28, 2024 - 18:33
 0  261
हमीरपुर के लम्बलू में हुआ दर्दनाक हादसा, चालक की गई जान

अनिल कपलेश। बड़सर

हमीरपुर के लम्बलू मे एक दर्दनाक हादसे मे ट्रक चालक की मौत हो गई है जबकि परिचलक सुरक्षित बताया जा रहा है। ट्रक होशियारपुर से जाहु इंटे लेकर आ रहा था कि लम्बलू शनिदेव मंदिर के समीप चढ़ाई पर रुक गया।

चालक ने ट्रक को स्टार्ट कर उसे आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन ट्रक आगे की तरफ बढ़ने की बजाए उत्तराई मे पीछे की तरफ तेजी से भागा और साथ लगती गहरी खड्ड मे जा गिरा। हालांकि इस दौरान चालक ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग भी लगाई लेकिन वह भी खड्ड मे ही जा गिरा। घटना का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे और चालक को सड़क तक पंहुचाकर निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहाँ पहुंचते ही चालक की मौत हो गई।

शनिवार सुबह घटित इस घटना के दौरान उक्त स्थान पर कई लोग मौजूद थे गनीमत यह रही कि ट्रक की चपेट मे वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोग नहीं आए नहीं तो हादसा और बड़ा भी हो सकता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0