काँगड़ा घाटी में फिर पटरी पर लौट आई ट्रेन

28 दिसंबर से काँगड़ा रेल सेवा पुनः शुरू की जा रही है।

Dec 28, 2023 - 11:29
Dec 28, 2023 - 11:29
 0  270
काँगड़ा घाटी में फिर पटरी पर लौट आई ट्रेन

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल  

28 दिसंबर से काँगड़ा रेल सेवा पुनः शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार बैजनाथ पपरोला और काँगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच दो रेलगाड़ियां चलेंगी तथा बैजनाथ पपरोला और जोगिन्दरनगर के बीच भी दो रेलगाड़ियां चलेंगी।  इन ट्रेनों का परिचालन 28 दिसंबर से बहाल होगा। बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर सुबह 8:15 बजे रेलगाड़ी काँगड़ा पहुंचेगी। ये रेलगाड़ियां मज़ेहरा  हिमाचल,  पंचरुखी,  पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल,  सुलह, परौर,  चामुंडा मार्ग,  नगरोटा,  समलोटी, व काँगड़ा मंदिर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहर जाएगी।  
लेकिन अभी भी रेल यात्रा का पूरा लाभ गुलेर से नूरपुर तक के जन सामान्य को नहीं मिल पाएगा,  जिससे लोग काफी हद तक निराश हैं। इन लोगों के लिए यातायात का बड़ा साधन ट्रेन ही रही है। ऐसे में रेल सेवा चलने का फायदा गुलेर से नुरपुर की जनता को अभी नहीं मिल पाएगा।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0