अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में क्रिकेट ट्रायल का किया जा रहा आयोजन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन अंतर में रविवार को डे एकेडमी के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन अंतर में रविवार को डे एकेडमी के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अनिल भाटिया तथा मैदान प्रभारी संजय ठाकुर ने बताया कि ट्रायल में 1 सितंबर 2009 से 1 सितंबर 2016 के मध्य जन्म लेने वाले लड़के व लड़कियां भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। वहीं लड़कियों व बीपीएल परिवारों से संबंधित बच्चों के लिए भी कोई मासिक फीस नहीं रखी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों के पास स्थाई हिमाचल निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
What's Your Reaction?






