नादौन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा जिला वरिष्ठ क्रिकेट टीम का ट्रायल
जिला स्तरीय वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टीम के संभावित खिलाड़ियों के चयन हेतु आगामी ट्रायल का आयोजन 4 फरवरी को किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
जिला स्तरीय वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टीम के संभावित खिलाड़ियों के चयन हेतु आगामी ट्रायल का आयोजन 4 फरवरी को किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि, नादौन क्रिकेट स्टेडियम में 4 फरवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे से यह ट्रायल आरंभ होगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वह ट्रायल देने के लिए अपनी पूरी किट में आए तथा 10:00 बजे से पहले मैदान में पहुंचे।
What's Your Reaction?






