चंडी मंदिर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार 25 अप्रैल को जिन चोरों ने पालमपुर चंडी माता मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Apr 29, 2024 - 18:51
 0  513
चंडी मंदिर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मनोज धीमान। पालमपुर

गुरुवार 25 अप्रैल को जिन चोरों ने पालमपुर चंडी माता मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्हें आज सोमवार को पकड़ लिया गया है। साथ ही चोरी किया गया सारा सामान भी जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। इन दो टीमों ने कांगड़ा बस स्टैंड, ज्वाली और हमीरपुर जिले में मामले की जांच की। मंडी में आरोपियों के बारे में इनपुट मिलने के बाद टीमें मंडी जिले में पहुंचीं और रीता देवी पुत्री मुलक राज निवासी मेहद पो टंडू तहसील और थाना पधर जिला मंडी उम्र 37 वर्ष को चोरी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ एक संदिग्ध महिला आरोपी भी गिरफ्तारी की गई है।

बता दें कि बस स्टैंड पालमपुर के पास चंडी मंदिर में आभूषणों की चोरी के मामले को लेकर पुलिस थाना में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस कार्रवाई करते हुए पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0