अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में 4th और 5th दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इस सफल आयोजन ने न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि कॉलेज की खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान की।
महिलाओं के वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट पियूषा और पुरुषों के वर्ग में साहिल को उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के डॉ डॉक्टर भगवान दास ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की । और विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर अश्वनी शर्मा मौजूद रहे । इस अवसर पर डा० भगवान दास ने अपने सम्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल विश्व बंधुत्व और मानव प्रेम के प्रतीक है । खेलों के माध्यम से हम सभी एक दूसरे के निकट आते है तथा पारस्परिक भाईचारे बन्धुत्वा का विकास होता है । तथा राष्ट्र प्रेम और उससे बढ़कर प्रेम का संचार होता है उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेल राष्ट्रीय गौरव के सूचक बन गए हैं खेलों की स्वस्थ परंपरा से सभी सुखी और समृद्ध बनेंगे । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें 100 मीटर रेस में सुजल प्रथम ,साहिल ने द्वितीय , प्रिस ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं 100 मी गर्ल्स में सोनाक्षी प्रथम ,पीयूषा ठाकुर द्वितीय, कोमल तृतीय स्थान पर रही ।200 मीटर रेस पुरुष वर्ग में सहिल प्रथम, सुजल द्वितीय , आशीष तृतीया , 200 मी लड़कियों के वर्ग में कशिश प्रथम , अविशाखा तनिशा दूसरे स्थान पर, पियुशा तीसरे स्थान पर रही ।
वहीं पुरुष वर्ग 400 मीटर रेस में सौरब प्रथम , सहिल द्वितीय, सुजल तृतीय स्थान पर , वहीं 400 मी लड़कियों के वर्ग में कशिश प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय , नदनी तृतीया स्थान प्राप्त करने में सफल रही, 800 मी पुरुष वर्ग में अविनाश प्रथम, सुजल द्वितीय, सौरब तृतीय रहे, वही 800 मीटर रेस में कशिश फर्स्ट, सोनाक्षी द्वितीय , ज्योति तृतीय रही ,1600 मीटर रेस पुरुष वर्ग में सुजल प्रथम , रोबिन द्वितीय सौरव तृतीय स्थान पर रहे । हाई जंप में लड़कों की कैटेगरी में सहिल प्रथम, सुजल द्वितीय और रॉबिन तृतीय स्थान पर रहे जबकि हाई जंप लड़कियों में पियूषा ठाकुर प्रथम स्थान कशिश द्वितीय स्थान और सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता में लड़कों की कैटेगरी में सौरब प्रथम स्थान रोबिन द्वितीय स्थान और साहिल तृतीय स्थान पर रहे जबकि लंबी कूद लड़कियों की प्रतियोगिता में पियुशा प्रथम स्थान पर कशिश द्वितीय स्थान पर और सोनाक्षी तृतीय स्थान पर है।
शॉट पुट लड़कों की प्रतियोगिता में रोबिन प्रथम स्थान पर अनुज द्वितीय स्थान पर और सहिल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि शॉट पुट लड़कियों की प्रतियोगिता में पीयूषा ठाकुर प्रथम स्थान पर सोनाक्षी द्वितीय स्थान पर नन्दनी तृतीय स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सहिल प्रथम स्थान पर सौरब द्वितीय स्थान पर जबकि आशिष तृतीय स्थान पर रहे जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में पियुषा प्रथम स्थान पर सोनाक्षी द्वितीय स्थान पर और सवी स्माइल तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर आशीष द्वितीय स्थान पर अनुराग तथा तीसरे स्थान पर रोबिन रहे जबकि महिला वर्ग में पियुशा प्रथम स्थान पर ज्योति द्वितीय स्थान पर और नन्दनी तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज की ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस में बेस्ट एथलीट लड़कों में सहिल को और लड़कियों में पियूषा ठाकुर को बेस्ट एथलीट के तौर पर चुना गया । प्रतियोगिताओं में दौड़, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, ऊँची कूद और लंबी कूद जैसे विभिन्न खेलों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य आर.एस. गिल नेअपना संबोधन के माध्यम से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं .खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने खेल को खेल की भावना से संपन्न करने के लिए उन्हें बधाई प्रदान की । उन्होंने खेलकूद उत्कृष्ट कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी । अंत में स्पोर्ट्स कमेटी के संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार ने धन्यवाद प्रस्तुत किया । इस अवसर पर पता के अध्यक्ष अंजू वाला व सहसचिव रीता देवी भी विशेष रूप में मौजूद रही । इस आयोजन में शिक्षकों और गैर-शिक्षण स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा। प्रोफेसर विजय, प्रोफेसर सुरेश, डॉ. प्रीति बाला, प्रोफेसर लेख राज, प्रोफेसर अमन वालिया, प्रोफेसर मेधा, प्रोफेसर साहिल, सविता और सुदर्शना गैर शिक्षक वर्ग से जनक ,मनीष आशु योगेश्वर व ओंकार आदि भी मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






