सुंदरनगर की दो छात्राओं ने किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण

उपमंडल सुंदरनगर की दो छात्राओं ने जिलास्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।

Nov 15, 2024 - 15:02
 0  1.6k
सुंदरनगर की दो छात्राओं ने किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण

रोहित कौशल। सुंदरनगर

उपमंडल सुंदरनगर की दो छात्राओं ने जिलास्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। लिटिल स्कॉलर्स होम स्कूल जरल की तीसरी कक्षा की छात्राएं शनाया और एजलियां ने जिला मंडी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र सहित स्कूल का नाम भी रोशन किया है।

वहीं दोनों छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर उनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक पंकज एवं प्रिंसिपल सुजाया ने दो छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि स्कूल के कराटे कोच भूपी कराते और छात्राओं की मेहनत रंग लाई है जिससे क्षेत्र सहित स्कूल का नाम रोशन हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्राओं के परिवारों को भी बधाई दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0