अंडर-19 राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
सोलन जिले के ठोडो मैदान में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर-19 राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
सोलन जिले के ठोडो मैदान में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर-19 राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में बॉलीवाल , शतरंज, कबड्डी और खो-खो के मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता सोलन की टीम रही। शतरंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हमीरपुर टीम ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सोलन टीम रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहला स्थान कांगड़ा और दूसरा सोलन ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिमला, कबड्डी प्रतियोगिता और खो-खो प्रतियोगिता में सोलन टीम विजेता रही। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
What's Your Reaction?






