जल शक्ति विभाग में नियुक्तियों को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग का आग्रह, सौंपा ज्ञापन

जल शक्ति विभाग सुन्नी मंडल में न्युक्तियो के संदर्भ में अनियमितताओं के आरोपों का दौर जारी है।

Oct 7, 2024 - 15:17
 0  5k
जल शक्ति विभाग में नियुक्तियों को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग का आग्रह, सौंपा ज्ञापन

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

जल शक्ति विभाग सुन्नी मंडल में न्युक्तियो के संदर्भ में अनियमितताओं के आरोपों का दौर जारी है। इस संदर्भ में गत दिनों अभ्यर्थियों के परिजनों ने हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सुन्नी में एक ज्ञापन सौप कर इन न्युक्तियों में हुई गड़बड़ी की जांच का आग्रह किया है। युवा मंत्री ने अभ्यार्थियों के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि इस पर शीघ्र जांच की जाएगी। आरोप लगाए जा रहे हैं कि निर्धारित भर्ती में रोस्टर से भी छेड़छाड़ की गई है। वह तय पदों से अधिक पद भी भरे गए हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए रेवग निवासी जगदेव ठाकुर व अन्य परिजनों का कहना था कि मंत्री जी के आश्वासन के बावजूद भी यदि इस पर गहन जांच नहीं होती तो हम न्यायालय का दरवाजा खटकटाने के लिए भी गुरेज नहीं करेंगे। इन अनियमितताओं के संदर्भ में ग्राम पंचायत हिमरी व ओगली की बीडीसी सदस्य शिवानी ठाकुर व हिमाचल प्रदेश सचिवालय व अन्य संबद्ध पेंशनर्स कल्याण संघ के महासचिव भूपराम वर्मा ने भी भर्तियों में की गई कथित अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग की है।बता दे की भर्तियों में अनियमितताएं हुई हैं या नहीं हुई है इसका खुलासा जांच के बाद ही संभव हो सकेगा?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0