एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इतिहास तथा अर्थशास्त्र विभाग के सौजन्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।3

Aug 14, 2024 - 19:23
 0  198
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इतिहास तथा अर्थशास्त्र विभाग के सौजन्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ मोनिका डड्ढा और डॉ ज्योति के निर्देशन में हुआ। इस आयोजन में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रेजेंटेशन, देशभक्ति के गीतों तथा कविताओं की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और सिंगिंग तथा कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रितिका ने प्रथम स्थान, रुद्रांशी ने द्वितीय स्थान, आरजू तथा कवंतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिंगिंग तथा कविता पाठ प्रतियोगिता में शवन कुमार ने प्रथम, मान्या ने द्वितीय और विभूति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

भाषण प्रतियोगिता में तनु ने सर्वश्रेष्ठ वक्तव्य प्रस्तुत किया । इस प्रतियोगिता में बायो साइंस विभाग से डॉ आशीष मेहता ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहण किया । अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0