घड़ोह स्कूल में मनाई वसंत पंचमी

लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Feb 14, 2024 - 19:44
 0  153
घड़ोह स्कूल में मनाई वसंत पंचमी

रूहानी नरयाल। नादौन

लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के मन्दिर में  पुष्प अर्पित किए।   छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, सरस्वती वंदना, भाषण, बसंत महोत्सव गीत गाकर समा बांधा। नेहा ठाकुर ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला, बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है। इस पर्व को बच्चे ही नहीं, बल्कि स्कूलों, दफ्तरों, संगीत और साहित्य की साधना करने वाले साधक भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। माना जाता है इस दिन वीणावादिनी, हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है। इस अवसर पर चेयरमैंन ओम प्रकाश शर्मा ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0