मोनी बाबा कुटिया में श्रद्धा भाव से मनाया वसंत पंचमी का उत्सव
नादौन क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान पूज्य मोनी बाबा कुटिया में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा व भक्ति भाव से बनाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान पूज्य मोनी बाबा कुटिया में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा व भक्ति भाव से बनाया गया। प्रातः ब्रह्मा बेला में हवन यज्ञ की वेद ध्वनि ने कुटिया के आसपास वेद मंत्रों की सुमधुर गूंजायमान स्वर माधुरी ने वातावरण में दिव्य लोक की साक्षात उपस्थित प्रस्तुत कर दी। श्री विष्णु सहस्त्रनाम की नामावली से साधकों ने जन-जन के हृदय में स्मरण करने वाले रमन बिहारी की पुष्पांजलि समर्पण से अर्चना की। बसंत पंचमी के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए रतन चंद्र शर्मा ने बताया कि आज का दिन आंतरिक ऊर्जा के जागरण का महत्व शास्त्रों ने बताया है। आज के दिन प्रकृति खिले रंग-बिरंगे पुष्पों से सौंदर्य के सर सर्वस्व भगवान की अर्चना करती हुई नाना रूपों में दिखाई देती है। इन्हीं फूलों का उद्यान इन दिनों प्राणी मात्र के अंतर में भी प्रफुल्लित होता है। इसके दर्शन बसंत पंचमी के दिन इस पूजा अर्चना से किए जाते हैं। सरस्वती और लक्ष्मी का भी वैदिक मित्रों से पूजन तथा अर्जुन किया गया। इस पूजन में प्रोफेसर जीपी अग्नि, बलदेव सोनी, कर्नल चेतराम, शिवकुमार, शारदा व तथा विशेष रूप से भुवनेश्वर शर्मा अधिवक्ता सह परिवार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






