वाहन पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट हुआ रद्द
नादौन का वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट शिविर रद्द।

ब्यूरो रिपोर्ट। नादौन
शुक्रवार सुबह नादौन में आयोजित होने वाला वाहन पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट हेतु विशेष शिविर किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है। जानकारी देते हुए एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि किन्ही आवश्यक प्रशासनिक कार्यों के कारण इस शिविर को रद्द करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगले शिविर की निर्धारित तिथि बारे शीघ्र ही सूचना दे दी जाएगी।
What's Your Reaction?






