विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाया अपना 76 वा स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीएवी कांगड़ा इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Jul 16, 2024 - 16:02
 0  243
विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाया अपना 76 वा स्थापना दिवस
विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाया अपना 76 वा स्थापना दिवस
विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाया अपना 76 वा स्थापना दिवस

सुमन महाशा। कांगड़ा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीएवी कांगड़ा इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यातिथि विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं युवा व्यवसाय मनोज त्रेहन एवं विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शिल्पा कुमारी रहे। 

इसमें आज के विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय कार्य समिति सदस्यों शिल्पा कुमारी ने कहाविद्यार्थी परिषद की 76 वर्ष की गौरवमय यात्रा कि किस प्रकार विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समाज हित राष्ट्र हित और छात्र हित की बात करती आई है और विद्यार्थी परिषद समाजिक समरसता की बात करती है पर्यावरण सरंचना की बात करती है हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक रक्तदान अगर कोई छात्र संगठन करता है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है सबसे अधिक पौधारोपण करने का कार्य अगर कोई करता है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है राष्ट्र पुनः निर्माण के ध्येय को लेकर विद्यार्थी परिषद काम करते आई है । उन्होंने देश अपने देश के युवाओं को अपने भारत देश के इतिहास के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया। सांची उन्हें पता चल सके की भारत का इतिहास गौरवमय और व्यापक था। भारत में नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय जो कि भारत की संस्कृति को बयान करता था और विश्वस्तरीय ज्ञान के केंद्र थे, उन्हें विदेशी आक्रमणकारियों ने उसे नष्ट कर दिया गया और पाने वाली पीढ़ियों को हमारी गौरवमयी संस्कृति के बारे में ज्ञान व उसका इतिहास जानने का मौका नहीं मिल सका। और उन्हें भारत के युवाओं को स्वरोजगार की तरफ जाने के लिए प्रेरित किया जिससे भारत फिर से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो सके। 

मुख्य अतिथि युवा व्यवसाय मनुज त्रेहन ने कहा मैं भी विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा हूं और आज बहुत सुखद अनुभूति होती है कि जो पौधा 9 जुलाई 1949 को बोया गया आज वह पौधा वट वृक्ष का रूप लेकर समाज के हर एक क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहा है।

विद्यार्थी परिषद अपना 76वा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मना रही है, अभाविप जिला कांगड़ा द्वारा भी काफी उत्साह के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया गया इसी कड़ी में आज डीएवी कांगड़ा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0