विराट कोहली  और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु को दिलाई पहली जीत 

आईपीएल के छठे मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंगस  को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 177 रनों का लक्ष्य रखा था।  

Mar 26, 2024 - 12:43
 0  1.2k
विराट कोहली  और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु को दिलाई पहली जीत 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

आईपीएल के छठे मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंगस  को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 177 रनों का लक्ष्य रखा था।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान फाफ डुप्लेसी तीन रन का विकेट तीसरे ओवर में गंवा दिया। उसके बाद कैमरून ग्रीन भी तीन रन पर पवेलियन लौट गए।  विराट कोहली ने  77 रनों की तूफानी पारी खेली और बंगलुरु को मैच में वापसी की राह दिखाई।  दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पंजाब किंग की ओर से कगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट लिए। हर्षल पटेल और सैम करन को एक- एक विकेट लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0