जौंटा स्कूल में किया जा रहा वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
जिला कांगड़ा के जौंटा में प्रकाश चंद मैमोरियल खेलकूद - प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

शिबू ठाकुर । जौंटा
जिला कांगड़ा के जौंटा में प्रकाश चंद मैमोरियल खेलकूद - प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वॉलीबाल प्रतियोगिता करवाई जाएगी । यह प्रतियोगिता जौंटा स्कूल में 10 और 11 फ़रवरी को आयोजित की जा रही है।
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। इस खेल प्रतियोगिता में एंट्री फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है ।
इसके अलावा खेल में जीत हासिल करने वाली टीम को 11000 रुपए का इनाम तथा रनर अप रहने वाली टीम को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही युवा मंडल क्लब जोंटा ने सभी से अनुरोध किया है कि वॉलीबाल खेल में हिस्सा जरूर लें । और अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर सम्पर्क करें : 82194-32679, 9816632001, 9418401421
What's Your Reaction?






