स्वीप के तहत पुराना कांगड़ा के मतदाता किए जागरूक

एसडीएम कांगड़ा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी इशांत जसवाल की अगुवाई में लोकसभा निर्वाचन -2024 के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप के अंतर्गत पुराना कांगड़ा में रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया

Apr 26, 2024 - 18:51
 0  324
स्वीप के तहत पुराना कांगड़ा के मतदाता किए जागरूक

सुमन महाशा। कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी इशांत जसवाल की अगुवाई में लोकसभा निर्वाचन -2024 के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप के अंतर्गत पुराना कांगड़ा में रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस रंगोली कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और गांव की महिलाएं शामिल हुईं। सभी ने साथ मिलकर रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

इस रंगोली कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज ने सीडीपीओ कांगड़ा वंदना कटोच के सहयोग से किया।

सभी महिलाओं ने मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सुंदर रंगोलियां बनाईं और इसके माध्यम से सभी को चुनाव के महापर्व में भाग लेने का संदेश दिया।

इस मौके स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज ने सभी मतदाताओं को मतदान से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि जिस किसी मतदाता का वोटर कार्ड अभी भी नहीं बना है और वह इसके लिए पात्र है ऐसे सभी मतदाता अभी भी अपना वोटर कार्ड बनाकर चुनाव के इस महापर्व में भाग ले सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0