पिछले चार दिन से पानी की सप्लाई बंद, लोग परेशान
उपमंडल के आदर्श नगर तथा झडुई गांव में पिछले चार दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
उपमंडल के आदर्श नगर तथा झडुई गांव में पिछले चार दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए ग्रामीण संसार राणा, ज्ञानचंद, पवन कुमार, मदन लाल, अमित, नीलम, अंजू आदि ने बताया कि दिवाली से 2 दिन पहले ही उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण करीब दर्जन भर घरों में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पानी न आने से उनके दैनिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की समस्या बारे में विभाग के स्थानीय फील्ड कर्मचारियों को कई बार बता चुके हैं परंतु अभी तक अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में विभाग के कनिष्ठ अभियंता रजत कुमार ने बताया की समस्या के शीघ्र समाधान के प्रयास किया जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






