कल भी रहेगा मौसम खराब, बारिश - बर्फबारी के आसार, दो दिसंबर से धूप खिलने की जताई आशंका 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कडक़ने के साथ बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। वहीं, निचले क्षेत्रों में मौसम के

Nov 30, 2023 - 19:47
 0  324
कल भी रहेगा मौसम खराब, बारिश - बर्फबारी के आसार, दो दिसंबर से धूप खिलने की जताई आशंका 

ब्यूरो।  रोजाना हिमाचल  

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कडक़ने के साथ बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। वहीं, निचले क्षेत्रों में मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है। पहली दिसंबर यानी शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। हालांकि इस दिन भारी बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। दो दिसंबर से प्रदेश में मौसम फिर से खुल जाएगा। इसके बाद चार दिसंबर तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की कोई आशंका नहीं है।
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम मिला जुला रहा। कभी धूप खिली रही, तो कभी बादल छाए रहे। बीते दिनों प्रदेश की ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आ गई है। आज चंबा जिला के उपरी क्षेत्र में बारिश व बर्फबारी हुई है चंबा क्षेत्र के पांगी ,भरमौर, तीसा के ऊपरी क्षेत्र में  बर्फबारी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0