पपलोहल ब्राह्मणा, पपलोहल हजारू ब सरियाना गाँवों में जल संकट से निजात पाने के लिए नई योजना का काम शुरू....पवन कालिया
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि पपलोहल ब्राह्मणा और आसपास के गाँवों की जल समस्या को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश पर युद्ध स्तर पर हल किया जा रहा है।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि पपलोहल ब्राह्मणा एक पिछड़ा गांव जहाँ अभी तक नल भी नहीं लगे हैं। पपलोहल ब्राह्मणा, पपलोहल हजारू, सरियाना गाँव के लोगों को पिछले कई वर्षों से बिझड़ी टैंक से पाँच छे किलोमीटर अन्तिम छोर पर ये गाँव पड़ते हैं। रास्ते में काफी गाँव हैं। पीछे गांव में नल खुल जाने से यहाँ पानी नहीं पहुँच पाता है। विधायक लखनपाल के पास कई बार लोगों ने गुहार लगाई पर उन्होंने आजतक नहीं सुनी।
पवन कालिया ने बताया कि अभी हाल ही में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला औऱ बारह महीने के जल संकट से निज़ात पाने के लिए अबगत करबाया। मुख्यमंत्री ने उसी समय जलसक्ति विभाग को आदेश किए की इनकी पानी की समस्या का तुरन्त निजात पाया जाए। जिससे पपलोहल ब्राह्मणा, पलोहल हजारू, सरियाना गाँव बासियों को पानी की कमी न रहे। अधिशाषी अभियंता जलसक्ति विभाग देवराज चुहान ने भी ये काम युद्ध स्तर पर चालू कर दिया है।अब बिझड़ी टैंक से सीधी पाइप लाइन बिछाई जा रही है और पपलोहल ब्राह्मणा गाँव में नया टैंक बनेगा जिसमें पानी डालकर सरियाना, पपलोहल हजारू, पपलोहल ब्राह्मणा को पीने के पानी की सप्लाई दी जाएगी। जिससे अब इन गाँवों की पानी की समस्या हल हो जाएगी।
कालिया ने बताया कि इस काम को इतनी जल्दी करबाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काँग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया, ब्लॉक अध्यक्ष काँग्रेस संजय शर्मा, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, प्रदेश सचिव कमल पठानियाँ, विपन ढटवालिया, नरेश लखनपाल, डैनी जस्वाल, कैप्टन सोनी, राजेश वन्याल, सुरजीत सिंह, रूबल ठाकुर, दीपक शर्मा, वीडीसी रोशन चौधरी, प्रधान धबीरी, कैप्टन जोगिंदर सिंह, प्रधान रत्न चन्द, जिला परिषद मीना धीमान, विजय धीमान, पूनम पूर्ब प्रधान सठवीं, मीराँ कालिया, रेखा ढटवालिया, सैलजा बन्याल, सतीश सोनी पुर्व प्रधान, सुनील खरियाल, सतीश, अजय लखनपाल,
विंनोद लखनपाल, दीप प्रधान दबड़ियाना बतन सिंह, केसब, संजय जरियाल, वीरू प्रधान बल्यह, रवि कुमार आदि ने दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






