डाइट हमीरपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा को लेकर वर्कशॉप का आयोजन

आईबीएम स्किल बिल्ड और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में डाइट हमीरपुर में डीएल एड प्रशिक्षुओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

Mar 16, 2024 - 22:23
 0  261
डाइट हमीरपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा को लेकर वर्कशॉप का आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन 

आईबीएम स्किल बिल्ड और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में डाइट हमीरपुर में डीएल एड प्रशिक्षुओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट लीड निखिल मेहता ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। जबकि कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार, गौरव काजला और कोमल जम्वाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में करीब 110  प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान संबोधित करते हुए निखिल मेहता ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक के छात्र -छात्राओं के लिए शुरू किया गया है। 

निखिल मेहता ने कहा कि यह प्रथम चरण की कार्यशाला अध्यापकों लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा लाए गए बुनियादी कोर्स बताए जा रहे हैं, ताकि आगे चलकर शिक्षक बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और स्किल डेवलपमेंट को लेकर तमाम जानकारियां साझा कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के दौरान तकनीक की दुनिया की कई अहम चीज़ें ज्ञात होंगी जिसके चलते वह आगे चलकर इस क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य बनाने की तरफ भी मजबूती से बढ़ सकते हैं। वहीं पर उपस्थित प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने आईबीएम की तरफ से आईबीएम इंडिया हैड शिप्रा शर्मा और समग्र शिक्षा हिमाचल का धन्यवाद किया और कहा कि इस से विद्यार्थियों को 21वीं  शताब्दी के स्किल्स सीखने का मौका मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0