नादौन बस अड्डा पर युवा दुकानदारों ने लगाई छबील
नादौन बस अड्डा पर भीषण गर्मी के चलते भरमोटी पंचायत के पूर्व प्रधान प्रियतोष निशु की अगुवाई में युवाओं ने दूध व मीठे पानी की विशाल छबील का आयोजन किया

रूहानी नरयाल, नादौन
नादौन बस अड्डा पर भीषण गर्मी के चलते भरमोटी पंचायत के पूर्व प्रधान प्रियतोष निशु की अगुवाई में युवाओं ने दूध व मीठे पानी की विशाल छबील का आयोजन किया। जानकारी देते हुए प्रसिद्ध व्यापारी निशु जाट ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भीषण गर्मी के चलते लोगों को मीठा पानी तथा ठंडे दूध का सेवन करवाया गया। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। इस दौरान मुकेश कुमार, रिशु कतना, कमल शर्मा, विवेक शर्मा, अंकित जंगा, ओम प्रकाश कपिल आदि सहित आसपास के अन्य दुकानदारों ने इस विशाल छबील में योगदान दिया।
What's Your Reaction?






