हर महीने क़र्ज़, फिर भी जनहित के कार्य कोसों दूर: जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सुक्खू सरकार 15 महीने में भी प्रदेश के विकास के नाम एक भी कार्य नहीं कर पाई है। बल्कि पिछली सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों पर ब्रेक लगा दी है।

Mar 4, 2024 - 17:04
Mar 4, 2024 - 18:25
 0  153
हर महीने क़र्ज़, फिर भी जनहित के कार्य कोसों दूर: जयराम

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सुक्खू सरकार 15 महीने में भी प्रदेश के विकास के नाम एक भी कार्य नहीं कर पाई है। बल्कि पिछली सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों पर ब्रेक लगा दी है। आज तक ऐसी ‘नॉन परफार्मिंग’ सरकार किसी ने भी नहीं देखी। जयराम ने कहा, सरकार का काम होता है जनहित के फ़ैसले लेना। जनता को सुविधाएं देने वाले संस्थान खोलना और जनहितकारी योजनाएं बनाकर उसे लागू करना। लेकिन वर्तमान सरकार इन सभी मामलों में फिसड्डी साबित हुई है। सरकार सभी कार्य जन अपेक्षा के विपरीत कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार क़र्ज़ तो हर महीने लेती है लेकिन जनहित के कार्यों से कोसों दूर है। प्रदेश के लोग एक सुक्खू सरकार को झूठी, जनविरोधी, विकास विरोधी, प्रदेश को आगे की बजाए पीछे ले जाने वाली और नाकाम सरकार के रूप में याद करेंगे जिसने लोकप्रियता के बजाय ‘लॉकप्रियता’ का ख़िताब हासिल था।   

जयराम ने कहा कि सरकार का काम होता है कि सरकार चुनाव के समय अपनी पार्टी के द्वारा जनता से किए वादे पूरे करने का काम करती है, लेकिन मुख्यमंत्री और कैबिनेट के नेताओं को यह भी याद नहीं है कि चुनाव के समय वे और उनकी पार्टी ने प्रदेश के लोगों से क्या-क्या वादा किए है, उन्हें ठगने के लिए क्या-क्या सब्ज़बाग़ दिखाए हैं। अब तो विधानसभा के अंदर ही सरकार के नुमाइंदे मुकर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं। जयराम ने कहा कि अगर सरकार के नुमाइंदों को जब यही याद नहीं है तो वह अपने वादे पूरे कैसे करेंगे। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से तय किया था कि चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के लोगों से सिर्फ़ झूठ बोलना था। यही कारण है कि आज जनता के बीच रहने वाले कांग्रेसी विधायकों को जनता के बीच जाना मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस के कई क़द्दावर नेता और मंत्री अपनी सरकार को ही आंख दिखा रहे हैं क्योंकि जनता उनका रास्ता रोक कर गारंटियों की याद दिला रही है। लेकिन सरकार जनता को ‘फैसिलिटेट’ करने के बजाय विधायकों को ‘फ़ैसिलिटेट’ करने पर ध्यान दे रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार भविष्य में अपनी नाकामियों और वित्तीय कुप्रबंधन के लिए जानी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0