108 एंबुलेंस सेवा ठप्प: बीमा खत्म, मरीजों की सुविधा बाधित
प्रदेश में मरीजों की सुविधा के लिए शुरु की गई 108 एंबुलेस सेवा ठप्प हो गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
प्रदेश में मरीजों की सुविधा के लिए शुरु की गई 108 एंबुलेस सेवा ठप्प हो गई है। नेशनल हैल्थ मिशन के तहत प्रदेश में मरीजों को ये सुविधा दी जा रही है लेकिन गाड़ियों की इनश्योरेंस खत्म होने के कारण अब एंबुलेस को खड़ा कर दिया गया है। 108, 102 एंबुलेस कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया है कि काफी समय से उनकी मांगे लंबित है। अध्यक्ष पूर्णचंद ने कहा है कि पिछली सरकार के समय से जीवीके र्ईएमआरआई ने कर्मचारियों का बहुत ज्यादा शोषण किया। जनता को भी इसमें परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों को अपने हक की लड़ाई न्यायलय में लड़नी पड़ी।
What's Your Reaction?






