जिला परिषद हमीरपुर के पूर्व वाइस चेयरमैन के 19 वर्षीय पुत्र का हुआ आकस्मिक निधन
नादौन के मझियार गांव निवासी पूर्व वाइस चेयरमैन जिला परिषद हमीरपुर चौधरी चंदू लाल के 19 वर्षीय पौत्र विकेश सिंह के आकस्मिक निधन के बाद शुक्रवार को सैंकड़ों नम आंखों ने विकेश को अंतिम विदाई दी।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के मझियार गांव निवासी पूर्व वाइस चेयरमैन जिला परिषद हमीरपुर चौधरी चंदू लाल के 19 वर्षीय पौत्र विकेश सिंह के आकस्मिक निधन के बाद शुक्रवार को सैंकड़ों नम आंखों ने विकेश को अंतिम विदाई दी। उसे पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, समाज सेवी प्रभात चैधरी, एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा, एडवोकेट चंद्रशेखर के अलावा भाजपा व कांग्रेस के अनेकों पदाधिकायों व समाज सेवी संगठनों सहित सैंकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी। विकेश के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के करीब तीन दर्जन सहपाठी व दोस्तों ने भी अपने दोस्त विकेश को बिलखते हुए नम आखों से अंतिम विदाई दी। वीरवार देर शाम विकेश की पार्थिव देह को उनके घर लाया गया था।
विकेश चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कंपयूटर सांईस में बीटैक कर रहा था। विकेश के पिता एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह ने अपने बेटे के नेत्र पीजीआई चंडीगढ़ में दान कर दिए ताकि उसके बेटे के नेत्र किसी नेत्रहीन की आंखों को रोशनी देकर इस संसार को देखते रहें। विकेश सिंह को चंडीगढ़ में गत बुधवार 21 फरवरी को उस समय एक कार ने कुचल दिया जब वह अपने दोस्तों के साथ रात को चाय पीने के लिए सड़क पर जा रहे थे।
विकेश के दोस्तों ने बताया कि विकेश ने अनियंत्रित कार को आते देखकर अपने दोस्त को खींच कर साइड करके उसकी जान तो बचा ली लेकिन वह स्वयं को नहीं वचा सका। गंभीर हालत में उसे पीजीआई में ले जाया गया जहां डाक्टरों के हरसंभव प्रयास के बावजूद उसने दम तोड़ दिया।
विकेश के निधन पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू,पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं प्रक्ट करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि उन्हें श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस सदमें को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
What's Your Reaction?






