चौपाल में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने
शिमला के चौपाल गांव में दुकानदार पर 11 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
शिमला जिला के चौपाल गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ के सरकारी स्कूल की 11 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। छेड़छाड़ के आरोप एक दुकानदार पर लगे हैं, जो कि स्कूल के साथ ही दुकान चलाता है।
मामला सामने आने के बाद स्कूल में यौन उत्पीडऩ निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 11 छात्राओं के साथ यौन उत्पीडऩ को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद शिकायत चौपाल पुलिस थाना में की गई है। एसएचओ चौपाल इस मामले की जांच करेंगे। एसडीपीओ चौपाल सुशांत शर्मा ने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कहा जा रहा है आरोपी दुकान में ही छात्राओं से गंदी हरकतें करता था।
थाना में धारा 8 पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है, जिसकी छानबीन स्वयं थाना प्रभारी चौपाल कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार चौपाल थाना से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खगना के ‘बूड़क स्कूल की इंग्लिश प्रवक्ता सीमा ठाकुर पत्नी प्रवीन नगर पंचायत चौपाल द्वारा चौपाल थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र धनी राम गांव बूडक डाकघर खगना तहसील चौपाल उम्र करीब 55 वर्ष की दुकान बिल्कुल बूडक स्कूल के साथ है जहां पर स्कूल के लड़के लड़कियां छोटा-मोटा सामान लेने के लिए जाते रहते है। दुकानदार लगभग 22 साल जेल में सजा काटने के बाद अभी साल ढेड़ साल पहले ही अपने घर गांव बूडक़ (चौपाल) आया था ।
What's Your Reaction?






