शम्मी सोनी की अध्यक्षता में किया नगर परिषद नादौन की बैठक का आयोजन, शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा

नगर परिषद नादौन कार्यालय में पुलिस तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

Feb 4, 2025 - 21:27
 0  1.3k
शम्मी सोनी की अध्यक्षता में किया नगर परिषद नादौन की बैठक का आयोजन, शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा

रूहानी नरयाल। नादौन 

नगर परिषद नादौन कार्यालय में पुलिस तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की विभिन्न समस्याओं बारे चर्चा की गई। शम्मी सोनी ने बताया कि इन्द्रपाल चौक से हमीरपुर, अंब तथा कांगड़ा की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क किए जा रहे हैं जिससे पैदल चलने वाले लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही है। वहीं इस समस्या के कारण जाम भी लग रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मिनी सचिवालय के बाहर पैदल चलने के लिए जो रास्ता बनाया गया है वहां लोहे के एंगल लगवाए जाएं ताकि यहां हो रही वाहन पार्किंग को रोका जा सके क्योंकि कई वाहन चालक इस रास्ते पर वाहन चढ़ा कर इन्हें पार्क कर रहे हैं। इस दौरान शम्मी सोनी ने जल शक्ति विभाग से आग्रह किया कि शहर को 24 घण्टे पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु डाली जा रही पाइपों तथा उखाड़ी जा रही गलियों की मुरम्मत साथ साथ की जाए। विभाग ने आश्वासन दिया कि पहले उखाड़ी गई गालयों को पक्का करने के बाद ही अन्य गलियों को उखाड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी गली को उखाड़ने की सूचना पहले नगर परिषद की दी जाएगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी निर्मल सिंह, यातायात प्रभारी एस आई नरेश कुमार, एस. डीओ. अमित चौधरी, सचिव रमन कुमार, पार्षद योगराज, संदीप जैन तथा सुमन कुमारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0