हिमाचल सरकार द्वारा जारी आदेशों के क्रियावहन के लिए बैठक का किया आयोजन
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के क्रियावहन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेहड़ व राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एमसी की बैठक संयुक्त रूप से की गई।

रूहानी नरयाल। नादौन
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के क्रियावहन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेहड़ व राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एमसी की बैठक संयुक्त रूप से की गई। बैठक के दौरान अमलेहड़ स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार ने बताया कि इस सभा में दोनों स्कूलों के एसएमसी प्रधान व सदस्यों ने भाग लिया। इस सभा में प्राथमिक पाठशाला से उप मुख्याधियापिका अमृत बाला ने भाग लिया। तथा यह निर्णय लिया गया कि प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर व अन्य व्यवस्था राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेहड़ करेगी। एसएमसी सदस्यों ने इस प्रणाली के लागू होने पर खुशी व्यक्त की। इस दौरान क्लस्टर कमेटी का गठन भी किया गया, जिसमें राकेश कुमार प्रधान व सरोज कुमारी को उप प्रधान बनाया गया।
What's Your Reaction?






