एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में संविधान दिवस पर एक विशिष्ट व्याख्यान का किया आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किया गया ।

Nov 26, 2024 - 15:43
 0  162
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में संविधान दिवस पर एक विशिष्ट व्याख्यान का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किया गया । राजनीति शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शैलजा ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को विशिष्ट व्याख्यान में संबोधित करते हुए कहा कि संविधान दिवस बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। 

गौरतलब है कि साल 1949 में, इसी दिन हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जो नियमों का एक ऐसा प्रारूप है जिससे पता चलता है कि हम कैसे रहेंगे और हमारा देश कैसे चलेगा । उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है । संविधान दिवस का उद्देश्य लोगों को संविधान की मूल बातें और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है । यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त हैं। 

भारतीय संविधान के मुख्य उद्देश्यों में संप्रभुता, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और गणतंत्र शामिल हैं। इसके अलावा, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व भी भारतीय संविधान के उद्देश्यों का हिस्सा है।

इस अवसर पर डॉ सीमा देवी, प्रो राखी महाजन, प्रो निकिता महाजन, प्रो सोनल, प्रो कीर्ति, प्रो राकेश, प्रो अजय कटोच तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0