एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में एनएसएस यूनिट 1 और 2 के स्वयंसेवियों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पधारे भौतिक विभाग के प्रोफेसर डॉ महावीर खाची की अध्यक्षता में एनएसएस यूनिट 1 और एनएसएस यूनिट 2 के स्वयंसेवियों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया ।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पधारे भौतिक विभाग के प्रोफेसर डॉ महावीर खाची की अध्यक्षता में एनएसएस यूनिट 1 और एनएसएस यूनिट 2 के स्वयंसेवियों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया ।
इस विशेष सत्र में डॉ महावीर ने महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस कैंप के यूनिट एक और यूनिट दो के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस से देश प्रेम की भावना जागृत होती है । इसके साथ ही एनएसएस स्व- अनुशासन के भाव भी पैदा करता है जिससे व्यक्तित्व विकास में सहयोग मिलता है ।
उन्होंने कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय एनएसएस यूनिट एक और दो के प्रभारी डॉ आशीष मेहता और डॉ यांचन डोलमा तथा समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






