तीन दिवसीय मेले का होगा आयोजन, पंजाबी और पहाड़ी गायक देंगे अपनी प्रस्तुति

भड़ोली भगौर गौशाला में 21 जून से तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा।

Jun 19, 2024 - 19:34
 0  216
तीन दिवसीय मेले का होगा आयोजन, पंजाबी और पहाड़ी गायक देंगे अपनी प्रस्तुति

रूहानी नरयाल। नादौन 

भड़ोली भगौर गौशाला में परसों 21 जून से तीन दिवसीय प्रसिद्ध मेले का आयोजन आरंभ हो रहा है। मेले का शुभारंभ एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल करेगी। बतौर मुख्य अतिथि वह झंडा रस्म में भाग लेगी। जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के प्रथम दिन प्रसिद्ध गायिका विनोद कुमारी और पहाड़ी गायक अश्वनी कुमार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 22 जून मेले के दूसरे दिन बीडीओ नादौन निशांत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस दिन पंजाबी गायक गुप्पी और पहाड़ी गायक सूरम सिंह अपनी आवाज का जलवा दिखाएंगे। मेले के अंतिम दिवस 23 जून को मेले के समापन अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। वह इस मेले का विधिवत समापन करेंगे। अंतिम दिवस पर पंजाबी गायिका मट्टो अपनी प्रस्तुति देंगी और इसके साथ ही संजीव कौशल भी अपनी आवाज का जलवा दिखाएंगे। इस अवसर पर विनोद कुमार, किशन दत्त शर्मा, कुलदीप, पप्पू, विजय, यशराज और दिनेश आदि सहित अन्य गण मान्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0