समाजसेवी स्व: सतपाल की याद में लगाई ठंडे पानी की छबील
नादौन के वार्ड नम्बर चार के प्रसिद्व समाजसेवी स्व: सतपाल डोगरा की याद में उनकी धर्मपत्नी सरस्वती देवी व बेटों ने ठंडे पानी की छबील लगाई

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के वार्ड नम्बर चार के प्रसिद्व समाजसेवी स्व: सतपाल डोगरा की याद में उनकी धर्मपत्नी सरस्वती देवी व बेटों ने ठंडे पानी की छबील लगाई। इस उमस भरी गर्मी के कारण आम लोग बेहद परेशान हो गए हैं । लेकिन अभी भी बारिश का बिलकुल भी आसार नजर नहीं आ रहा है । बीते सोमवार को लोगों को कुछ राहत देने के लिए अंबकेश्वर मंदिर के नजदीक वार्ड नम्बर चार में उपरोक्त मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए शशी पाल डोगरा ने बताया कि उनके पिता प्रसिद्व समाजसेवी स्व: सतपाल डोगरा की याद में उनकी धर्मपत्नी सरस्वती देवी द्वारा ठंडे पानी की छबील का आयोजन किया गया जहां पर हजारों की संख्या में आस पास के लोगों व राहगिरों ने तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझाई। गर्मी का आलम यह है कि घरों में अब नल का पानी भी गर्म आ रहा है। वहीं गर्मी के मौसम में राहगीरों को भी ठंडा पानी नही मिल पाता है। ऐसे लोगों की प्यास बुझाने व बारिश की कामना के साथ उपरोक्त पुण्य कार्य का आयोजन किया गया। इस मौके पर पैदल राहगीरों, वाहन चालकों को रोककर मीठा पानी पिलाया और उनकी प्यास बुझाई। इस कार्यक्रम में राजी डोगरा, बब्बी डोगरा, विक्की, एस्ले, साई व अन्य लोगों का सहयोग रहा।
What's Your Reaction?






